Due to the hazardous air quality in the capital Delhi, breathing of people can prove to be fatal for health. The long-term effects of bad air affect the lungs and can increase the risk of cancer. However, among the patients who came to the recently held Chief Minister's Arogya Mela in Delhi NCR, most of them were those with stomach problems. If we look at the data, records of 1978 patients were recorded in the Arogya Mela.
राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खतरनाक होने के कारण लोगों का सांस लेना स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है। खराब हवा के दीर्घकालिक प्रभाव से फेफड़ों पर असर होता है और कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है। हालांकि दिल्ली एनसीआर में हाल ही में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में जो मरीज आए, उसमें सबसे अधिक पेट की समस्या वाले थे। आंकड़ों पर गौर करें तो आरोग्य मेले में 1978 मरीजों के रिकॉर्ड दर्ज किए गए। जिसमें से 431 मरीज पेट की शिकायत लेकर आए थे।
#Stomach #Delhipollution #dieseasefrompollution